बीमे के पैसे तो दिलवा दो
एक औरत का पति मर गया. वह बीमा कंपनी के ऑफिस जाकर मैनेजर से बोली – मैनेजर साहब, मेरे पति गुजर गए हैं. उनके बीमे का रुपया दिलवाइए.
मैनेजर – इस घटना को सुनकर बहुत दुःख हुआ.
औरत बोली – जरूर हो रहा होगा. मर्दों का हर जगह यही हाल है. जब भी औरत को चार पैसे मिलने का मौका आता है, उन्हें बड़ा दुःख होता है!!
**************************************************************************************
नासा नहीं सत्यानासा
संता ने नासा में नौकरी की.
एक महीने बाद ही नासा वालों ने नाम बदल कर सत्यानासा कर दिया !!
*****************************************************************************************
शादी से पहले और शादी के बाद
शालू – पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी सारी फरमाइशें पूरी करते थे.
नीलू – और अब ?
शालू – अब फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं … !
***************************************************************************
मुश्किल है पत्नी को संभालना
संता: यार, सरकार ने वोटिंग करने के लिए 18 साल के होने का कानून बनाया है तो फिर शादी करने की उम्र 21 साल क्यों ? ”
बंता: देखो सरकार को भी पता है कि देश संभालना आसान है लेकिन बीवी संभालना नहीं!!!
एक औरत का पति मर गया. वह बीमा कंपनी के ऑफिस जाकर मैनेजर से बोली – मैनेजर साहब, मेरे पति गुजर गए हैं. उनके बीमे का रुपया दिलवाइए.
मैनेजर – इस घटना को सुनकर बहुत दुःख हुआ.
औरत बोली – जरूर हो रहा होगा. मर्दों का हर जगह यही हाल है. जब भी औरत को चार पैसे मिलने का मौका आता है, उन्हें बड़ा दुःख होता है!!
**************************************************************************************
नासा नहीं सत्यानासा
संता ने नासा में नौकरी की.
एक महीने बाद ही नासा वालों ने नाम बदल कर सत्यानासा कर दिया !!
*****************************************************************************************
शादी से पहले और शादी के बाद
शालू – पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी सारी फरमाइशें पूरी करते थे.
नीलू – और अब ?
शालू – अब फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं … !
***************************************************************************
मुश्किल है पत्नी को संभालना
संता: यार, सरकार ने वोटिंग करने के लिए 18 साल के होने का कानून बनाया है तो फिर शादी करने की उम्र 21 साल क्यों ? ”
बंता: देखो सरकार को भी पता है कि देश संभालना आसान है लेकिन बीवी संभालना नहीं!!!