फेमिना 2016 जनवरी का हॉट फेस बनी सोनाक्षी सिन्हा
तो जनाब जान लीजिए कि इस बार का सुपर सेक्सी फेस, सोनाक्षी सिन्हा का है। जब से सोनाक्षी ने हेयर कट करवाया है, तब से वह और भी हॉट लगने लगी हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने कैसे घटाया अपना बढ़ा हुआ वजन
शूट के लिए सोनाक्षी ने कंधों तक का हेयर कट लिया है और वह इस लुक में बहुत प्यारी दिख रही हैं। फेमिना के शूट के लिए सोनाक्षी ने कई लुक में खुद को सामने पेश किया।
मेकअप डिजाइनर ने कम से कम मेकअप किया और आंखों पर अच्छा सा ओल्ड लुक दिया। इस शूट में बोल्ड कलर्स का इस्तेमाल किया गया। ब्लैक, ब्लू और व्हाइट का सबसे ज्यादा यूज हुआ।